बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक को मारी गोली

सहरसा। जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में सेवानिवृत शिक्षक रामावतार महतो को रविवार की रात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना में शामिल बदमाशों ने करीब एक लाख रुपये नगद लूट लिया। जख्मी शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। इस घटना को लेकर जख्मी के पतोहू रिकी कुमारी ने सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैया ओपी आवेदन दिया है।

आवेदन में कहा कि 11 जुलाई, 21 की रात करीब साढे बारह बजे हमलोग अपने घर में सो रहे थे कि चानन गांव का ही आनंदी महतो, सुबोध कुमार, मकसुदन महतो, सुरेश महतो, संजय महतो, सुरेश मुखिया, अशोक महतो सहित अन्य रायफल, बंदूक तथा पिस्तौल से लैस होकर डकैती करने की नीयत से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गये। घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। महिलाओं को गंदी- गंदी गालियां देते हुए दु‌र्व्यवहार करने का प्रयास किया गया। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर हमलावरों ने पहने हुए सभी जेवर छीन लिए। विरोध करने पर मेरे ससुर रामावतार महतो को गोली मार दी। गोली संयोग से बाएं हाथ में लगी। जिससे जान पर कोई खतरा नहीं है। जाते-जाते हमलावरों ने ससुर के झोले में रखे 90 हजार रुपये लूटकर चलते बने। सदर अस्पताल में जख्मी रामावतार महतो ने बताया कि हमलावर बदमाश प्रवृति का है जो बराबर गांव में मारपीट व लूटपाट करता रहता है। एक गिरोह बनाकर गांव के लोगों के साथ गलत व्यवहार करता है। घटना को लेकर सलखुआ पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
साइड लेने के चक्कर में ट्रक से टकराकर युवक की मौत यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार