सहरसा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा राज बैजनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित शहमौरा नवटोलिया गांव के निकट सोमवार की शाम सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जानकारी के अनुसार, बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल फुलवरिया गांव निवासी रूदल महतो का पुत्र 25 वर्षीय कुंदन महतो अपनी हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर बीआर 43 एफ 0813 से सहरसा से दवाई लेकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग में शहमौरा नवटोलिया गांव स्थित महावीर मंदिर के निकट सहरसा की ओर से जा रहे ट्रक से साइड लेने के क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गया जिससे कुंदन की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा ट्रक को रोक घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दी। उक्त बाबत थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रतर करवाई की जा रही है। घटना स्थल पर जांच करती पुलिस व ग्रामीण
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप