सहरसा। वित्तीय अनियमितता को लेकर महिषी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामाधार सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। जबकि सीएचसी के एक लिपिक पर भी कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, प्रमंडलीय आयुक्त को शिकायत मिली थी कि महिषी सीएचसी के प्रभारी द्वारा वित्तीय अनियमितता बरती गई है। मार्च माह में की गई अनियमितता की जांच प्रमंडलीय स्वास्थ्य उपनिदेशक को दी गई। जांच में यह सामने आया कि सीएचसी में तैनात सिक्युरिटी गार्ड के मानदेय का भुगतान एक ही बिल से दो-दो बार कर दिया गया। जबकि आउटसोर्सिंग के तहत सीएचसी में संचालित जेनरेटर मद में भुगतान बिना बिजली विभाग के सत्यापन के कर दिया गया। दोनों मामले में लापरवाही बरते जाने की बात सामने आयी थी। जिसके बाद क्षेत्रीय उपनिदेशक ने जांच प्रतिवेदन भेजकर डा. रामाधार सिंह को प्रभारी पद से हटाते हुए डा. रोहित कुमार चौधरी को सीएचसी का नया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया है। जबकि लिपिक प्रभात रंजन की संलिप्तता पाये जाने पर उन्हें भी वहां से हटा दिया गया है।
देश व समाज हित में हमेशा कार्य करता रहा है विद्यार्थी परिषद यह भी पढ़ें
----
कोट
वित्तीय अनियमितता सामने आने के बाद आयुक्त के आदेश से जांच की गई थी। जांच में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामाधार सिंह व लिपिक प्रभात रंजन को हटा दिया गया है। दोनों के जगह नये लोगों की पदस्थापना की गई। हटाये गये चिकित्सा पदाधिकारी व लिपिक के खिलाफ विभाग कार्रवाई की जाएगी।
डा. अवधेश कुमार
क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, कोसी प्रमंडल, सहरसा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप