सहरसा। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73वें स्थापना दिवस पर सहरसा नगर इकाई के द्वारा स्थानीय विधि कालेज में पौधारोपण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। एमएलटी कालेज के प्राचार्य डा. डीएन साह, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री अभिषेक यादव, जिला एसएफडी सह प्रमुख अभिनंदन सिंह एवं नगर मंत्री पुनीत आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का अग्रणी संगठन है। समाज एवं राष्ट्रहित में भी हमेशा कार्य करता रहा है। कहा कि यह एकमात्र ऐसा संगठन है, जो अपने सामाजिक दायित्व को बखूबी समझते हुए हर प्रकार के समस्याओं का समाधान अपने स्थापना काल से ही देता आ रहा है। समय-समय पर लोगों के अंदर राष्ट्र एवं संस्कृति की जिम्मेवारी से भी अवगत कराया है। परिषद के पूर्व प्रदेश सहमंत्री सह भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य प्रो. गौतम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से अब तक देश के सभी महाविद्यालयों में सक्रिय होकर छात्र-छात्राओं को विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर संघर्ष करता रहा है। एमएलटी कॉलेज के पीटीआई चंद्रशेखर अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर पूरे देश के कैंपस में मिशन आरोग्य संजीवनी नाम कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभिनंदन सिंह ने कहा कि सहरसा नगर इकाई ने अपने मिशन आरोग्य संजीवनी नामक कार्यक्रम के अंतर्गत दस हजार पौधा पूरे जिले में लगाने का संकल्प लिया गया है। पौधारोपण नौ जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम में प्रदेश सहमंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि विगत 73 वर्षों में हमने देश की अलग-अलग समस्याओं पर समाधान देने का काम किया है। कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष विकास मिश्रा के द्वारा किया जबकि समापन भाषण करते हुए नगर मंत्री पुनीत आनंद ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया। मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रमुख मनीष छोटू, सहमंत्री शिवम शांडिल्य, रौनक सिंह, अंकित सिंह, एमएलटी कॉलेज अध्यक्ष शीतांशु सौरव, रोहित झा, शिवम झा राहुल कुमार गुप्ता, नगर एसएफसी संकेत वर्द्धन, मिशन आरोग्य संजीवनी सह संयोजक ऋषभ उत्कस , राहुल पासवान मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप