सहरसा। सोनवर्षा राज स्थित जयप्रकाश द्वार के निकट एसबीआइ एटीएम से रुपये की निकासी करने पहुंचे एक व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर 57 हजार 124 रुपये की निकासी कर ली गई।
बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत माली गांव के निवासी उमेश यादव ने बताया कि गत पांच जुलाई को सोनवर्षाराज बाजार स्थित जयप्रकाश द्वार के निकट एसबीआइ एटीएम से पैसे की निकासी करने पहुंचे थे। एटीएम मशीन में रुपये नहीं होने का संवाद आया। इसी दौरान पूर्व से एटीएम में मौजूद दो तीन युवकों ने एटीएम में रुपये होने तथा रुपये निकालने में मदद करने की बातें कहकर विश्वास में लेकर एटीएम ले लिया और कार्ड की हेराफेरी कर ली। एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर वहां से चला गया, लेकिन उनके मोबाइल पर अलग-अलग किस्तों में रुपये की निकासी होने का मैसेज आने लगा। बताया कि 15,500 से भी मार्ट में, डीके इंटरप्राइजेज से 15385, आदित्य विजन से 17990 तथा अमित मोबाइल से 7500 रुपये के सामान की खरीदारी कर ली गई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप