पांच दिनों पहले हुआ था निकाह, डूबने से हुई मौत

सहरसा। बलवाहाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिलेत पार के समीप फरही नहर में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान कांठो पंचायत के वार्ड नंबर 10 कांठो गांव के निवासी मु. सब्दुल, पिता मो. युसूफ के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि युवक ससुराल सितानाबाद उत्तरी पंचायत के चकमका गांव स्थित था। पांच दिनों पूर्व चकमका गांव के मु. नूरुद्दीन की लड़की शबाना खातून से निकाह हुआ था और अपने ससुराल में ही रहा था। सोमवार की दोपहर बाद ससुराल के अपने हमउम्र लड़कों के साथ उमस भरी गर्मी मैं नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया।

स्थानीय लोगों की मदद से शव को बरामद किया गया। मृतक चार भाइयों में अपने बड़े भाई से छोटा था। मौत की खबर मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह सूचना मिलते ही ओपी पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओपी अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने डूबने से मौत की पुष्टि की है। मो रफी आलम, मो मुस्ताक, रामेश्वर यादव, मो हारून, मनोज यादव, मुकेश यादव सहित अन्य लोगों ने मृतक के ससुराल चकमका गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार