डीएम ने 45 पंचायत सचिव का किया तबादला

सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग के निर्देश के आलोक में जिला के विभिन्न प्रखंडों में तीन वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित पंचायत सचिवों को स्थानांतरण कर दिया है।

जिलाधिकारी ने सिमरीबख्तियारपुर पंचायत के गिरीश कुमार को सोनवर्षा प्रखंड के रघुनाथ और बैठमुसहरी व प्रमोद कुमार सिंह को बरसम व सरौनी की जिम्मेवारी सौंपा है, इसी प्रकार सत्तर कटैया प्रखंड के रामस्वरूप को बरैठ, मंगवार और सहसौल, नवहट्टा के गजेंद्र यादव को देहद, कोपा व काशनगर, कहरा के राजदीप प्रसाद यादव को बड़गांव, महुआ उत्तरवारी, महिषी के हरिनंदन प्रसाद यादव को लगमा, शाहपुर व खजुराहा तथा बनमा इटहरी प्रखंड के ललित कुमार झा को विराटपुर व पड़रिया पंचायत की जिम्मेवारी दी है। सौरबाजार प्रखंड में तीन पंचायत सचिव भेजे गए। पतरघट के उमेश पासवान को सहुरिया पूर्वी, गम्हरिया और नादो, सलखुआ के रामाशीष पासवान को सुहथ, बैजनाथपुर, खजुरी और कांप पश्चिमी, तथा राजकुमार रंजन को सहुरिया पश्चिमी, चंदौर पूर्वी व कढ़ैया पंचायत से संबद्ध किया गया। सिमरीबख्तियारपुरके चंद्रदेव प्रसाद यादव को पतरघट पर के धबौली दक्षिणी, विशनपुर और धबौली पूर्वी, सोनवर्षा के सुरेश राम को धबौली पश्चिमी और गोलमा पश्चिमी, महिषी के रामविलास सिंह को पामा, किशनपुर और जम्हरा का प्रभार दिया गया है। सत्तरकटैया के सत्यनारायण यादव को कहरा प्रखंड के मुरलीवसंतपुर, मोहनपुर व दिवारी, नवहट्टा के विजय कुमार पासवान को पड़री, चैनपुर व पटुआहा, सोनवर्षा के लालबहादुर सिंह को सिरादेयपट्टी व नरियार, सलखुआ के विलास प्रसाद यादव को अमरपुर, बरियाही व बलहापट्टी से संबद्ध किया गया। सोनवर्षा के अजय कुमार यादवेंद्र को महिषी प्रखंड के कुंदह, पस्तवार व मनौवर, कहरा के बालेश्वर प्रसाद सिंह को महिषी उत्तरी, आरापट्टी व नहरवार, सौरबाजार के तीर्थनाथ मिस्त्री को महिसरहो, सिरवार-वीरवार व राजनपुर कहरा के प्रदीप कुमार मंडल को महिषी दक्षिणी, भेलाही व वीरगांव, सिमरीबख्तियारपुर के धीरेंद्र नाथ मंडल को घोघेपुर, तेलहर व तेलवा पश्चिमी, पतरघट के गंगा प्रसाद चौधरी को बघवा, ऐना, झाड़ा व तेलवा पूर्वी का प्रभार दिया गया। पतरघट के अजय कुमार राम को नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर, डरहार व खड़का तेलवा, बनमा इटहरी के सुबोध पासवान को मोहनपुर, मुरादपुर व हाटी, महिषी के महेश्वर सिंह को सत्तौर, नौला व बकुनियां तथा सिमरीबख्तियारपुर के नेपाली दास को केदली, चंद्रायाण व कासीमपुर पंचायत का प्रभार दिया गया। नवहट्टा प्रखंड के कुमार हिमांशु को सत्तरकटैया प्रखंड के बिहरा, पुरीख व विशनपुर, सौरबाजार के वकील दास को औकाही, शाहपुर, रकिया व सिहौल, सोनवर्षा के उपेंद्र नारायण यादव को बरहशेर, पंचगछिया व भेलवा तथा बनमा इटहरी प्रखंड के मुरलीधर प्रसाद यादव को सत्तर, बिजलपुर, पटोरी व बारा का प्रभार दिया गया। कहरा प्रखंड के पुलेद्र प्रसाद यादव को सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के महखड़, खजुरी व सिटानाबाद दक्षिणी, सलखुआ के शिवनारायण बढ़ई को धनुपरा, बघवा व काठो, महिषी के अभय कुमार को पहाड़पुर, कठडुमर व सोनपुरा, सत्तरकटैया के कपिलदेव पासवान को सरडीहा, तरियामा व भटौनी, सोनवर्षा के दामोदर राम को चकभारो, घोघसम व मोहम्मदपुर, नवल कुमार को बेलवारा, मोहनपुर व रायपुरा, प्रभाषचंद्र यादव को सिटानाबाद उत्तरी व सरौजा पदस्थापित किया गया। सोनवर्षा प्रखंड के रंजीत कुमार सिंह को सलखुआ प्रखंड के चानन, कबीरा व गोरदह, सत्तरकटैया के इंदेश्वर दास को मुबारकपुर व उटेसरा तथा ज्योतिष प्रसाद को कोपरिया, सितुआहा व साम्हरखुर्द का प्रभार दिया गया। सौरबाजार के सुमन कुमार सिंह को बनमा इटहरी प्रखंड के घौड़दौर व सहुरिया, सत्तरकटैया के जयप्रकाश यादव को इटहरी व रसलपुर तथा नवहट्टा के श्यामानंद राम को जमालनगर, महारस व सरबेला पंचायत में पदस्थापित किया है। डीएम ने सभी प्रखंड विकास को स्थानांतरित पंचायत सचिवों को नवपदस्थापित प्रखंड के लिए सात जुलाई तक अनिवार्य रूप से विरमित करने का निर्देश दिया है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार