कोसी को कोरोना वैक्सीन की 41410 डोज आवंटित

सहरसा। वैक्सीन आवंटन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सहरसा जिला को बुधवार को 12860 डोज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोसी क्षेत्र के जिलों के लिए कोविड-19 की 41410 डोज आवंटित की गयी है। इसमें सहरसा के लिए 12,860,

मधेपुरा के लिए 13,470 डोज तथा सुपौल के लिए 15,080 डोज का आवंटन शामिल हैं।
उल्लेखनीय है गुरुवार से जिले में कोविड टीकाकरण पुन: सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों को कोविड-19 की वैक्सीन का आवंटन किया है। वैक्सीन की खेप उपलब्ध होने के उपरांत इसे यूएनडीपी. के सहयोग से आवश्यकतानुसार संबंधित टीकाकरण केंद्रों पर आवंटित करते हुए भेजा जाएगा। राज्य स्तर से जिले को उपलब्ध वैक्सीन के कोल्डचेन में रखे जाने से लेकर इसके वितरण में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यूएनडीपी. का विशेष योगदान रहता है।

कोरोना को मात देने के लिए कराएं टीकाकरण : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार ने बताया जिले के सभी टीकाकरण केंद्र के साथ साथ शहरी वार्ड में कोविड टीकाकरण सुचारू हो जाएगा। जिले में स्थापित सभी सत्र स्थल एवं टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाना है। सिविल सर्जन ने पात्र लाभुकों से शिविर में आकर टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने, मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करने आदि की अपील की है।
----
अबतक 2 लाख 79 हजार को कोरोना का टीका
---
जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा विवेकानंद कुमार कहते हैं कि कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अबतक दो लाख 79 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। जिले के करीब 2 लाख 46 हजार से अधिक लोगों को प्रथम तथा 33 हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले कि 12860 डोज का आवंटन बुधवार को किया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार