गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न गबन मामले में डीलर पर केस दर्ज

सहरसा। गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न गबन मामले में ऐना पंचायत के डीलर जीतन पासवान की अनुज्ञप्ति रद करते हुए केस दर्ज कराया गया है। डीलर पर खाद्यान्न योजना के 684.67 क्विंटल खाद्यान्न के गबन का आरोप है।

सदर एसडीओ शंभूनाथ झा के निर्देश पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवनंदन सिंह ने ऐना डीलर जीतन पासवान पर गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक के ई-पास मशीन वितरण विवरणी से मिलान करने के बाद भंडार में कम खाद्यान्न मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना के तहत आवंटित गेहूं में से 236.62 क्विंटल और 348.05 क्विंटल चावल भंडार में कम पाया गया। अब इस डीलर से संबद्ध लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण आरापट्टी के जनवितरण प्रणाली विक्रेता गणेश पासवान करेंगे।

जानकारी के अनुसार, लाभुकों की शिकायत पर जनवितरण प्रणाली के विक्रेता जीतन पासवान की दुकान की जांच सीओ ने की थी। ई-पाश मशीन कि वितरण विवरणी के आलोक में भंडार में भारी अंतर पाया गया। 241.12 क्विंटल शेष बचे गेहूं में से भंडार में महज 4.50 क्विंटल गेहूं मिले जबकि 387.05 क्विंटल शेष बचे चावल में से महज 39 क्विंटल चावल उनके भंडार में पाए गए, जबकि भंडार में मिले छह सौ लीटर केरोसिन का भंडार पंजी अधिकारी को नहीं दिखाया गया था जिसकी रिपोर्ट सीओ द्वारा सदर एसडीओ को दी गई थी। जांच रिपोर्ट के आलोक में एसडीओ ने डीलर जीतन पासवान की अनुज्ञप्ति रद करते हुए डीलर के विरूद गबन का केस दर्ज कराने को कहा था जिसके आलोक में केस दर्ज की गई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार