अबतक नहीं आयी मार्कशीट, अधर में है बच्चों का भविष्य

सहरसा। जिले में सीबीएसई दसवीं बोर्ड का परिणाम अबतक नहीं निकला है जिसके कारण विद्यार्थी अगली कक्षा में नामांकन नहीं करवा पा रहे हैं। पिछले दो साल से सरकारी स्कूल में अध्ययनरत वर्ग एक से लेकर नवम् के बच्चों को हर वर्ष प्रमोट कर अपग्रेड किया जा रहा है। वहीं सीबीएसई पैटर्न पर अध्ययनरत दसवीं के बच्चों की परीक्षा इस बार कोरोना के कारण प्रमोट कर दिया गया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के उनकी दक्षता के अनुसार अंक देने की घोषणा कर सरकार उसे प्रमोट कर रही है, लेकिन अब तक परिणाम नहीं निकला है। जिसके इंतजार में कई महीनों से छात्र-छात्राएं परेशान है। अमूमन हर वर्ष सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मई माह में निकल जाता था लेकिन इस बार जून माह का एक पखवाड़ा से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी परिणाम नहीं निकला है।

कोसी की गरीब महिलाओं को सशक्त बनाएगा नाबार्ड यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन को 30 जून तक बच्चों के परिणाम को अपलोड करने का समय निर्धारित किया है। इधर, सीबीएसई दसवीं बोर्ड 2021 की परीक्षा चार मई से सात जून 21 तक निर्धारित थी। इसकी सूचना घोषित हो गयी थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रसार के कारण ही परीक्षा की तिथि स्थगित करते हुए सरकार ने 15 अप्रैल को ही घोषणा कर दी थी कि सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। अब परीक्षा नहीं होगी। लेकिन आगे की पढ़ाई की चिता बच्चों व अभिभावकों को सताने लगी। अब प्लस टू में नामांकन की घोषणा सभी सरकारी स्कूल और कॉलेजों में कर दी गई है। जून के अंत तक सभी जगहों पर नामांकन ले लिया जाएगा, लेकिन, सीबीएसई में अध्ययनरत बच्चों को अब तक प्रमाण पत्र भी नहीं मिला है तो ऐसे में उनका नामांकन इन महाविद्यालयों में कैसे होगा यह प्रश्न खड़ा हो गया है। परीक्षा परिणाम के इंतजार में बैठी श्रेया, मुस्कान, खुशबू, मीठी कहती है कि मेडिकल की तैयारी करनी है लेकिन मार्कशीट नहीं आने के कारण अब तक बैठी हुई हूं । सरकारी कॉलेज में ऑनलाइन नामांकन शुरू हो गया है लेकिन अंक पत्र के अभाव में अब तक कहीं नामांकन ले नहीं पा रही हूं।
------------------------
जिले में सीबीएसई से संबद्ध हैं 11 स्कूल
जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 11 स्कूल है जिनमें से करीब 2500 छात्र-छात्राएं नामांकित है। शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक आठ सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों की संख्या है। वहीं एक निजी स्कूल सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय में है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय है। जिसमें करीब 2500 छात्र-छात्राएं नामांकित है।
------------------
कोट
सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा को ट ाल दिया गया। इस वर्ग में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। लेकिन अब तक परिणाम नहीं निकला है। जुलाई में परिणाम आने की उम्मीद बनीं हुई है।
जयशंकर प्रसाद ठाकुर, डीइओ, सहरसा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार