सहरसा। जिले में कोरोना की लगातार उल्टी गिनती चल रही है। वर्तमान समय में जिले में मात्र 82 सक्रिय केस हैं, परंतु जांच के दौरान एक- दो मामले सामने आ रहे हैं। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि हालांकि कोरोना काफी नियंत्रित स्थिति में आ गई है, फिर भी लापरवाही भारी पर सकती है। लोगों कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, नियमित मास्क पहने और शारीरिक दूरी का पालन करें। बेवजह भीड़- भाड़ में जाने से बचें। उन्होंने सभी जिलेवासियों से पुन: टीका लेकर प्रतिरक्षित होने का आग्रह किया। कहा कि टीका ही एकमात्र उपाय है, जो कोरोना से लोगों की सुरक्षा कर सकता है। इसलिए बिना किसी भय और भ्रम के सभी लोग टीकाकरण कराएं। जिन लोगों ने पहला टीका ले लिया है, उन्हें निर्धारित समय पर दूसरा टीका लेने की सलाह दी गई।
कोसी की गरीब महिलाओं को सशक्त बनाएगा नाबार्ड यह भी पढ़ें
डीएम ने बताया कि बुधवार को 14 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए, जबकि चार स्वस्थ हो गए। बताया कि नौ मार्च से अबतक एक लाख 92 हजार 506 लोगों की जांच की गई, जिसमें 10 हजार 131 लोग पॉजिटिव पाए गए। छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर किया गया। जबकि 134 लोगों की मौत हो गई। कुल पॉजिटिव में 9933 रिकवर हो गए। इस प्रकार जिले में वर्तमान समय में मात्र 82 सक्रिय मरीज रह गए हैं। उन्होंने बताया कि अबतक दो लाख छह हजार 714 लोगों ने प्रथम और 33892 में टीका का दूसरा डोज लिया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप