सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर बुधवार को विशेष कोरोना टीकाकरण दिवस अभियान के तहत जिला के लक्ष्य से एक प्रतिशत जनसंख्या से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि विशेष टीकाकरण दिवस के अवसर पर जिले के एक प्रतिशत जनसंख्या अर्थात लगभग 13000 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके विरूद्ध 15,661 व्यक्तियों को पहले डोज एवं 102 व्यक्तियों को दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया। इस विशेष टीकाकरण अभियान में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 प्लस एवं 45 प्लस दोनों आयुवर्ग के महिला/ पुरूष काफी उत्साह के साथ स्वत: टीकाकरण के लिए आगे आए और उन्होंने टीका लिया। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी टीका कर्मी दल, जीविका दीदीयों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रबुद्ध एवं गणमान्य व्यक्तियों, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों, प्रखंड एवं जिलास्तर के पदाधिकारियों जिनके प्रयासों से लक्ष्य से अधिक टीकाकरण में सफलता प्राप्त हुई है, उन्हें इसके लिए बधाई दी गई। उन्होंने इसी उत्साह एवं ऊर्जा के साथ आगे भी टीकाकरण कार्यक्रम को सतत जारी रखकर अधिक- से- अधिक व्यक्तियों को प्रतिरक्षित करने पर बल दिया।। जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। कोविड टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है। बिना किसी भ्रम, भ्रांति एवं भय के अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण कराकर अपने को प्रतिरक्षित करते हुए स्वस्थ्य रहें, सुरक्षित रहे और अपने परिवार एवं समाज को भी सुरक्षित करते हुए कोरोना के विरूद्ध जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रथम डोज के टीका लेने के उपरांत निर्धारित अवधि के बाद दूसरे डोज का टीका लेना नहीं भूलें। विशेष कोरोना टीकाकरण दिवस के अंतर्गत बनमा ईटहरी प्रखंड में 796, महिषी में 1110, नौहट्टा में 925, पतरघट में 1029, सहरसा सदर में 1474, सहरसा नगर क्षेत्र में 2499, सलखुआ में 1008, पंचगछिया में 1857, सिमरी बख्तियारपुर में 1597, सोनवर्षा में 1350, सौर बाजार में 1604 एवं खेल भवन, सहरसा में 412 कुल 15661 व्यक्तियों को प्रथम डोज का टीका दिया गया। अब तक कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत 206714 लोगों ने प्रथम डोज तथा 33892 ने दूसरा डोज लिया है।
कोसी की गरीब महिलाओं को सशक्त बनाएगा नाबार्ड यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप