सहरसा। राष्ट्रीय कृषि और सहकारी बैंक (नाबार्ड) बाढ़ प्रभावित पिछड़े कोसी क्षेत्र की गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष योजना चलाएगी। इसकी रणनीति तैयार कर ली गई है। नाबार्ड इस क्षेत्र की गरीब महिलाओं को सबल और सक्षम बनाने के लिए मुफ्त सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण दिलाएगा और बाद में इन महिलाओं को बैंक से संपोषित कराकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा, ताकि इनलोगों को जीविकोपार्जन का बेहतर अवसर प्रदान हो सके। कोरोना संक्रमण काबू में होने के बाद तुरंत इस योजना को प्रारंभ कर दिया जाएगा। ------
प्रथम चरण में तरियामा की 50 महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण -----
नाबार्ड की राशि से स्वयंसेवी संस्था द्वारा प्रथम चरण में सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा गांव की गरीब महिलाओं को टेलरिग का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए महिलाओं का चयन कर लिया गया है। योजना की स्वीकृति भी मिल चुकी है। तरियामा की महिलाओं को सिलाई- कटाई का प्रशिक्षण दिए जाने के बाद अन्य पंचायतों में भी इस तरह का प्रयास होगा। मुफ्त सिलाई- कटाई प्रशिक्षण के चयनित महिलाएं काफी उत्साहित हैं। जल्द ही यहां प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ होगा। -----
सिलाई मशीन के लिए महिलाओं को मिलेगा ऋण -----
जिस स्वयंसेवी संस्था के अधीन महिलाएं सिलाई- कटाई का प्रशिक्षण लेगी। प्रशिक्षण उपरांत उस संस्था द्वारा महिलाओं को विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण दिलवाया जाएगा। ऋण की राशि से सिलाई मशीन खरीदकर महिलाएं अपना रोजगार करेगी और बैंक के ऋण का भी चुकता करेगी । इससे गरीबी उन्मूलन अभियान को काफी बल मिलेगा। ----
गरीब महिलाओं को सशक्त करने के लिए नाबार्ड द्वारा यह एक महात्वाकांक्षी योजना प्रारंभ किया गया है। मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन गरीब महिलाओं को घर में ही रोजगार मिलेगा। इससे इलाके की गरीबी भी दूर होगी। कोरोना संक्रमण काबू में होने के तुरंत बाद महिलाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा। पंकज कुमार
डीडीएम, नाबार्ड, सहरसा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप