सहरसा। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सत्तर के शाखा प्रबंधक द्वारा सेविकाओं से पोषाहार राशि भुगतान में रिश्वत मांगने एवं दुर्व्यवहार करने के मामले को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है।
महाप्रबंधक से इस मामले में हस्तक्षेप कर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। सीडीपीओ विभा झा ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित कर सेविका द्वारा शाखा प्रबंधक हरेराम साफी पर लगाए गए आरोप की जांच कर समुचित कार्रवाई करने की आग्रह किया है। प्रेषित आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रखंड के दर्जनों सेविकाओं ने पोषाहार राशि निकासी में शाखा प्रबंधक द्वारा प्रति खाता दो सौ रुपए रिश्वत मांगने एवं दुर्व्यवहार करने की शिकायत किया है। सेविकाओं द्वारा लगाए गए आरोप की जांच कराने तथा उचित कार्रवाई करने की आग्रह किया है। मालूम हो कि मंगलवार को सीडीपीओ के निर्देश पर प्रखंड के दर्जनों सेविकाओं ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सत्तर शाखा पोषाहार राशि की निकासी करने पहुंची। लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा उसे लौटा दिया गया। लेकिन जब भुगतान के लिए बोला गया तो सेविकाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। वहीं इस मामले में शाखा प्रबंधक हरेराम साफी ने सेविकाओं द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया।पोषाहार का भुगतान बैंक अपनी सुविधा के अनुसार देने की बात कही।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप