सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर चौक के समीप वाहन चेकिग के दौरान सदर पुलिस ने सुपौल जिले के दो युवकों को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। सदर थाना के पुसअनि प्रमोद सिंह पुलिस बल के साथ अगवानपुर में वाहन चेकिग की जा रही थी कि तभी सहरसा बाजार की तरफ से एक बाइक पर दो युवक भागने की कोशिश करने लगा तो उसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो बाइक चला रहे युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया। दोनों युवकों ने अपना नाम विवेक कुमार, पिता सरोज ठाकुर एवं विनीत कुमार, पिता मनोज ठाकुर दोनों मल्लिक चौक वार्ड नंबर 23, सुपौल का रहनेवाला बताया। पुलिस ने बाइक का कागजात नहीं दिखाने पर बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि बाइक चोरी की है या नहीं। इस मामले में पुलिस ने दोनों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं जिलावासी यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप