सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण बहुत हद तक नियंत्रित हो चुका है। बावजूद इसके जिलाधिकारी कौशल कुमार जिलावासी को अभी और सचेत और अनुशासित रहने की अपील की है। उन्होंने जिलेवासियों से पुन: बिना किसी भय और भ्रम के कोरोना का टीका लेने का आग्रह किया। कहा कि टीकाकरण की रफ्तार तभी बढ़ेगी, जब सभी लोग सजग होंगे। डीएम ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से समाज को काफी क्षति पहुंचाया है। इसलिए तीसरी लहर आने के पूर्व सभी लोग प्रतिरक्षित हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है। आमलोगों को जागरूक होने की जरूरत है। कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। बिना किसी अफवाहों के चक्कर में पड़े अपने जीवन की रक्षा के लिए सभी लोग टीकाकरण कराएं।
डीएम ने बताया कि रविवार को 10 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 35 लोग रिकवर हो गए। 31 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। अबतक कोरोना से मरनेवालों की संख्या 87 हो गई है। डीएम ने बताया कि नौ मार्च से अबतक 10028 संक्रमित चिह्नित किए गए। जिसमें 9767 लोग इसमें स्वस्थ हुए, मृत और बेहतर इलाज के लिए भेजे गए लोगों को घटाने के बाद वर्तमान समय में जिले में कुल 154 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि अबतक 168901 लोगों ने टीका का प्रथम डोज लिया है, जबकि 33145 ने दूसरा डोज ले लिया है। डीएम ने जिले वासियों को सावधान रहने और बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने की पुन: अपील की है। कहा कि सभी लोगों के सहयोग से कोरोना संक्रमण नियंत्रित हुआ है। सभी लोग कुछ दिन और अपने को अनुशासित रखें।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप