बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से बढ़ी परेशानी

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के महिषी सहित कई गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से आमलोग परेशान हैं। इस तपती गर्मी में बिजली की दयनीय व्यवस्था से परेशान लोगों में विभाग के अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है।

प्रखंड क्षेत्र के बिजवार ग्रामवासियों द्वारा गांव में बिजली की आपूर्ति की लचर व्यवस्था को लेकर विभाग के डिवीजनल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की गयी है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि महिषी प्रखंड के बिजवार गांव में बिजली आपूर्ति का जिम्मा बख्तियारपुर डिविजन से किया जाता है।जहां आए दिन ट्रांसफार्मर जलने और पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित होते रहती है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा फोन से अथवा वाट्सएप पर मैसेज के द्वारा जेई से की जाती है। बावजूद जेई ब्रजेश कुमार द्वारा व्यवस्था में स्थायी सुधार की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है। जिस कारण आम बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर एवं जर्जर बिजली के पोल को बदलने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। इस संबंध में बिजवार निवासी गोपाल राय ,पंकज राय ,माहेश्वर राय ,आरती चौधरी ,संजय चौधरी ,मनोज झा सहित अन्य ने बताया कि सरकार द्वारा गांवों बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को दुरूस्त बतलाते हुए एक तरफ किरासन तेल वितरण में कटैती कर ली गई और दूसरी तरफ विभाग के अधिकारियों के मनमाने रवैये के कारण बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लचर बनी हुई है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार