सहरसा। शनिवार को सदर पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई। शहर के बटराहा कृष्णानगर मुहल्ला में एक तस्कर के घर छापामारी कर भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है। सदर पुलिस ने घर से 18 कार्टन कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। जिसमें कुल 1800 बोतल थी। छापामारी टीम बरामद कफ सिरप को जब्त कर सदर थाना ले आयी। लेकिन कोडिनयुक्त कफ सिरप का मुख्य आरोपी तस्कर घर से भागने में सफल हो गया।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष राजमणि एवं औषधि निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी। शहर के कृष्णानगर मुहल्ला में की गयी छापामारी के दौरान ही तस्कर भागने मे कामयाब हो गया। औषधि निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में कृष्णानगर निवासी विद्या भगत के पुत्र विकास भगत, विक्की भगत एवं विक्रम भगत के विरूद्ध मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। पहली बार शहर में कोडिनयुक्त कफ सिरप इतनी बडी मात्रा में पुलिस ने बरामद की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी विकास व विक्की इसी कारोबार करने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि शहर के बंगाली बाजार स्थित भारत मेडिकल की आड़ में भी वह कोडिनयुक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार करता है। सदर थाना में तीनों के विरूद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि कोडिनयुक्त् कफ सिरप बरामदगी के मामले में तीन के विरूद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप