छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के पिता और भाई से मारपीट

सहरसा। सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन मनचलों ने नशे में धुत होकर छेड़खानी की। छेड़खानी का विरोध करना पीड़िता के पिता और भाई को महंगा पड़ गया। मनचलों सहित अन्य लोगों ने साजिश के तहत लड़की के पिता एवं भाई के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पुलिस पहुंचे। हलांकि इससे पहले ही पुलिस को देख सभी भाग निकले।

सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस को लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी घर से पश्चिम नहर समीप खेत में घास लाने जा रही थी।इसी दौरान गांव के ही संजीत कुमार,हितेश कुमार,प्रभाकर कुमार उसके साथ भद्दी भद्दी मजाक के साथ छेड़खानी करने लगा। युवक की हरकत देख नाबालिग घबरा गई और शोर मचाया।तभी बगल के ही खेत में मवेशी चरा रहे लड़की के पिता हल्ला सुन वहां पहुंचा तो उसे देख तीनों युवक भगा निकले। जिसके बाद आरोपी तीनों युवक सहित चार अन्य लोग मेरे घर पर आकर मेरे तथा परिवार के साथ मारपीट की। जिसकी सूचना थाना में गुरुवार की शाम देने के बाद शुक्रवार की सुबह गांव में पंचायत हो रही थी। इसी दौरान मेरे घर पर आरोपित युवक सहित अन्य ने पहुंचकर मारपीट लाठी डंडे से जख्मी कर दिया।सोनवर्षा कचहरी पुलिस ने लड़की के जख्मी पिता एवं उनके भाई को ईलाज के लिए सहरसा भेज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार