सहरसा। सहरसा शहरी क्षेत्र के नयाबाजार पावर सबस्टेशन से जुड़े फीडरों में तीन जून से ही विद्युत आपूर्ति में बारंबार व्यवधान आ रहा है। आलम यह है कि तीन जून की संध्या से ही इस सब स्टेशन से जुड़े फीडरों में विद्युत आपूर्ति में जो व्यवधान आया, वह मध्य रात तक कायम रहा। फलत: कई घरों में लगे इनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया। जिसके कारण उमस भरी गर्मी में कई परिवार रतजगा करने पर मजबूर हो गए। यह सिलसिला चार जून को भी बरकरार ही रहा, जहां कुछ कुछ देर के पश्चात विद्युत आपूर्ति बाधित होती रही।
उत्तर बिहार पावर ट्रांसमिशन सहरसा के सहायक अभियंता विद्युत, विपिन कुमार विजेता ने बताया कि तीन जून को नया बाजार में विद्युत तार दुरुस्त करने के दौरान एक कर्मी को विद्युत का मामूली झटका लगा था। जिसके कारण कर्मियों द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गई, जिसकी वजह से आपूर्ति थोड़े लंबे समय के लिए बाधित हो गई, कितु बाद में इस मामले का पटाक्षेप हो गया। उन्होंने कहा कि विद्युत के सुचारू रूप से आपूर्ति के लिए विभाग कटिबद्ध है। यहां तक कि यास तूफान के दौरान भी शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति तकरीबन अप्रभावित ही रही थी। उन्होंने कहा कि चार जून की संध्या तक पावर सबस्टेशन के ब्रेकर को बदल दिया जाएगा, तत्पश्चात इस सब स्टेशन से जुड़े फीडरों में भी आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो जाएगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि फिलहाल लॉकडाउन की अवधि में 10:00 बजे पूर्वाह्न से 2:00 अपराह्न तक विद्युत विपत्र जमा कराने के वास्ते काउंटर खोले जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने आम विद्युत उपभोक्ताओं से ऑनलाइन विपत्र की राशि जमा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समापन के पश्चात विद्युत राजस्व में बढ़ोतरी के वास्ते पूर्व की तरह अभियान संचालित किया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप