अनाज वितरण में गड़बडी मिलने पर होगी कार्रवाई

सहरसा। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ कई जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खजूरी पंचायत के डीलर हीरा कुमार और अमरनाथ मिश्र की जन वितरण दुकान की स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी, कैश मेमो, भंडार पंजी, दुकान का स्टॉक बोर्ड का अवलोकन किया। वहीं डीलर को सख्त निर्देश देते हुए कहा की अनाज लाभार्थियों के बीच शीघ्र वितरण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय में अविलंब जमा करें व गोदाम से डोर टू स्टेप द्वारा अनाज डीलर के दुकान पर पहुंचने पर आवश्यक रूप से जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि डीलर द्वारा अनाज वितरण में लाभार्थी को सही वजन, सरकार द्वारा राशि नहीं लेने का निर्देश दिया गया है। नियमानुसार वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा अनाज वितरण में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलरों के विरुद्ध करवाई की जाएगी। वहीं राशन ले रहे उपभोक्ताओं से खाद्यान्न संबंधित जानकारी लेने के उपरांत उपभोक्ताओं ने डीलर द्वारा खाद्यान्न उचित मात्रा में देने की बात कही। खजूरी गांव स्थित डीलर फुलेश्वर मिश्र की दुकान पर पहुंचे। यहां दुकान खुली थी। डीलर द्वारा बताया गया कि हमने अनाज के वितरण कर दिया है। वहीं पैक्स डीलर हीरा कुमार की दुकान पहुंच औचक निरीक्षण किया जहां दर्जनों उपभोक्ता अनाज लेने के लिए पहुंचे हुए थे। जिसे डीलर द्वारा मुफ्त अनाज दिया जा रहा था। वहीं एसडीओ ने अनाज ले चुके उपभोक्ताओं का कार्ड चेक कर अनाज के संबंध में जानकारी ली। जहां उपभोक्ताओं ने बताया कि कार्ड के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 10 किलो अनाज दिया जा रहा है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार