महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तारी नहीं होसे से रोष

सहरसा। डरहार पंचायत अंतर्गत बरहरा गांव में सोमवार की देर शाम बच्चों के विवाद में हुई महिला की हत्या मामले में अब तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मृतका शबीना खातून के पुत्र कमरे आलम ने बताया कि नामजद अभियुक्तों घर छोड़कर आसपास के किसी सगे संबंधी के यहां शरण ले लिया है। उन्होंने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

यहां बता दें कि सोमवार की देर शाम मकई के ठठेर को लेकर बच्चों के विवाद हो गया। इसके बाद यह विवाद बड़ों की लड़ाई में बदल गई। मारपीट में महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चे जख्मी हो गये। दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में बुधवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया। मामूली विवाद को लेकर हत्या की घटना के कारण परिवार के लोग दहशत में है। दो पक्षों के बीच तनाव भी कायम है। समाजसेवी प्रोफेसर रामविलास यादव ने लोगों को संयम एवं शांति बरतने की अपील करते हुए कानून पर भरोसा रखने की बात कही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार