सहरसा। गांवों में चल रहे टीकाकरण अभियान के प्रति अब भी लोग उदासीन बनें हुए हैं। इक्के-दुक्के लोग ही टीका लगा रहे हैं, जबकि पंचायत स्तर पर मोबाइल वैन समेत टीका सत्र का संचालन किया जा रहा है जबकि कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूरी है।
ग्रामीण स्तर पर बात करें तो एक मोबाइल वैन एक दिन में मुश्किल से 30-35 टीका लगा रही है। इसकी वजह लोगों में टीका को लेकर भ्रांति मानी जा रही है। कोई बुखार आने की वजह से तो कोई अन्य कारणों से टीका नहीं लगा रहे हैं। जबकि सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार कहते हैं कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगाने से कोई नुकसान नहीं है। हर व्यक्ति को टीका लगाना चाहिए ताकि वो खुद और अपने परिवार को कोरोना से बचा सके। कहा कि जिले में युद्ध स्तर पर कोविड टीकाकरण जारी है। मुख्यालय, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य केन्द्रों सहित चलंत टीकाकरण वाहनों द्वारा गांवों में जाकर टीकाकारण कार्य किया जा रहा है।
----
24 घंटे में मिले 44 मामले
---
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 44 नये मामले मिले, वहीं 40 रिकवर कर गये। अभी जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 264 है। पिछले पांच दिनों में 27 मई से अबतक क्रमश: 29, 16, 36, 29 एवं 44 कोरोना संक्रमण के नये मामले मिले हैं। वहीं प्रतिदिन रिकवर होने वाले की संख्या क्रमश: 141, 51, 66, 68 और 40 रही है। एक्टिव मामलों की संख्या 483 से घटकर 264 पर आ चुकी है।
-----
कोरोना पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए टीकाकरण जरूरी
-----
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा- जब भी आपको मौका मिले कोविड टीका अवश्य लें। खासकर पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे टीकारण सत्र स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने आपको अवश्य प्रतिरक्षित करायें। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बारे में किसी भी प्रकार के भ्रम में न आयें। भ्रम को तोड़ें, डर को भगायें और अपने आपको, अपने परिवार के साथ-साथ समाज को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप