और बेहतर स्थिति के लिए बनाए रखें अनुशासन : डीएम

सहरसा। जिले में कोरोना संक्रमण हालांकि बहुत नियंत्रित हो चुकी है। संक्रमण लगातार नियंत्रण में आता जा रहा है। डीएम ने और बेहतर स्थिति को देखने के लिए लोगों को कुछ दिन और सचेत और अनुशासित तरीके से रहने का आग्रह किया है।

सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पुन: लोगों से आग्रह किया कि हर व्यक्ति खुद सचेत, सावधान और अनुशासित रहें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं, ताकि बीमारी के बारे में सही समय पर जानकारी मिल सके। डीएम ने बताया कि रविवार को 29 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 68 लोग रिकवर हो गए। 31 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। अबतक कोरोना से मरनेवालों की संख्या 72 हो गई है। डीएम ने बताया कि नौ मार्च से अबतक 9863 संक्रमित चिह्नित किए गए। जिसमें 9529 लोग इसमें स्वस्थ हुए, मृत और बेहतर इलाज के लिए भेजे गए लोगों को घटाने के बाद वर्तमान समय में जिले में कुल 26 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि अबतक 158492 लोगों ने टीका का प्रथम डोज लिया है, जबकि 32787 ने दूसरा डोज ले लिया है। डीएम ने जिले वासियों को सावधान रहने और बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने की पुन: अपील की है। कहा कि आपसबों से सहयोग से ही कोरोना संक्रमण पर शीघ्र नियंत्रण होगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार