सहरसा। बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के खजुरी गांव के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार की रात दुकान नहीं खोलने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें प्रथम पक्ष के राधा देवी, योगेन्द्र साह, संतोष साह सहित अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया जहां राधा देवी जिदगी और मौत से जूझ रही हैं। प्रथम पक्ष के कृष्ण कुमार साह ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर करीब एक माह से दुकान दिन के 11 बजे बंदकर दिया जाता है लेकिन गांव के सोमन कुमार, अर्जुन यादव, अंकित कुमार, शिवम कुमार, शंकर यादव, गुड्डू कुमार सहित चार पांच अज्ञात लोगों ने जबरदस्ती गुरुवार की देर रात्रि करीब साढ़े दस बजे हथियार के बल पर दुकान खुलवाने की कोशिश की। मना करने पर उक्त लोगों ने मारपीट और दुकान में लूटपाट की जिसको लेकर प्रथम पक्ष के राधा देवी ने बैजनाथपुर पुलिस शिविर में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप