25 दिन में तैयार हो जाएगा सहरसा का ऑक्सीजन प्लांट

सहरसा। सबकुछ ठीक रहा तो सहरसा सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट 25 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। गुरुवार को इंजीनियरों की टीम ने प्लांट के लिए स्थल का चयन कर ले आउट कर दिया। हालांकि बारिश के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। बारिश खत्म होने के साथ ही यानि एक-दो दिन में प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्लांट का निर्माण करा रही एनएचएआई के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सहरसा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्रवाई हो रही है। स्थल का चयन कर ले आउट कर लिया गया है। लेकिन बारिश की वजह से कार्य शुरू नहीं हो सका। बारिश समाप्त होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लांट के निर्माण में करीब 20 दिन लग सकते हैं। 25 दिन में पूरा कार्य समाप्त हो जाएगा और आपूर्ति शुरू हो सकती है। वैसे, मौसम अनुकूल रहना आवश्यक है। नहीं तो विलंब हो सकता है। वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के बाद लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्लांट के निर्माण को लेकर बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा एवं खेल मंत्री डॉ. आलोक रंजन द्वारा लगातार प्रयास किया गया था। मुख्यमंत्री के साथ हुई वर्चुअल बैठक में भी इन मांगों को रखा गया था। अब ऑक्सीजन प्लांट बनाने की कार्रवाई शुरू होने से लोगों में खुशी है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार