सहरसा। जिलान्तर्गत सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन के संदर्भ में सोमवार को डीएम कौशल कुमार ने सिविल वर्क संबंधी कार्यां के लिए प्राधिकृत एनएचएआई. के सिविल वर्क इंजीनियरिग डिपार्टमेंट के कंसलटेंट एवं संवेदक तथा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
एनएचएआई के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई कि सदर अस्पताल, सहरसा में 968 लीटर प्रति मिनट तथा अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का पीएसए तकनीक पर आधारित ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन किया जाना है। ऑक्सीजन प्लांट के फाउंडेशन सहित सिविल वर्क का कार्य एनएचएआई के द्वारा किया जाएगा। वहीं संयंत्र/तकनीकी कार्य डीआरडीओ के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने एनएएचआई के प्रतिनिधियों से ऑक्सीजन प्लांट निर्माण के संदर्भ में निर्माण की प्रक्रिया एवं अन्य तकनीकी जानकारियां प्राप्त की एवं विचार-विमर्श किया। उन्होंने सदर अस्पताल सहरसा में चयनित स्थल पर प्लांट के संस्थापन के लिए कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया। एनएचएआई के प्रतिनिधि एवं संवेदक द्वारा जानकारी दी गई कि पहले सदर अस्पताल, सहरसा परिसर में ऑक्सीजन प्लांट के लेआउट एवं फाउंडेशन का कार्य बुधवार से आरंभ कर दिया जाएगा और एक सप्ताह के अंदर उक्त कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने एनएच 107 सड़क निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिकों/संवेदक/सर्वेयर/अभियंता एवं अन्य कर्मियों के कोविड टीकाकरण के लिए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश एनएचआई के प्रतिनिधि को दिया ताकि साइट पर उन सभी को विशेष सेशन साइट के माध्यम से टीकाकरण कराया जा सके। इस अवसर पर डीपीएम विनय रंजन, डीएलटी डॉ. रैना, संवेदक राज केशरी, प्रोजेक्ट लिमिटेड मुंबई के प्रतिनिधि मनोज सिंह उपस्थित रहे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप