कोरोना से 46 लोग हुए ठीक, 45 मिले नए संक्रमित

लखीसराय। रविवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई। पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 1,629 लोगों ने कोरोना जांच कराई जिसमें 12 लोग रेपिड एंटीजन टेस्ट, 23 लोग ट्रूनेट जांच में कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 10 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएस डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी एवं डीपीएम खालिद हुसैन ने संयुक्त रूप से कोरोना बुलेटिन जारी करके इसकी जानकारी दी। रविवार को होम आइसोलेशन में रह रहे 46 लोग ठीक भी हुए। 356 संक्रमित मरीज अभी भी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। सदर अस्पताल लखीसराय में 24 घंटे में एक और गंभीर संक्रमित मरीज को भर्ती किया गया है। यहां कुल भर्ती मरीजों की संख्या 10 हो गई है। दो संक्रमित तेतरहट स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। ----


लखीसराय शहरी क्षेत्र में मिले छह कोरोना मरीज
शहर के पुरानी बाजार में वार्ड नंबर आठ कार्यानंद नगर, वार्ड नंबर नौ बड़ी पोखर, वार्ड नंबर 11 में कोरोना का एक-एक नया मरीज मिला है। जबकि नया बाजार में वार्ड नंबर 24 में दो और वार्ड नंबर 17 में एक संक्रमित मरीज मिला है। शहरी क्षेत्र में नगर परिषद सैनिटाइजेशन का काम भी कर रहा है। ---
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मिले 39 कोरोना मरीज
जिले के सूर्यगगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर गांव में तीन, दिघरी में दो, बड़हिया प्रखंड के जैतपुर में दो, लखीसराय प्रखंड के पतनेर में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इसके अलावे अवगिल रामपुर, अलीनगर, जकड़पुरा, सिगारपुर, गोपालपुर, सलेमपुर, मुस्तफापुर, उरैन, बिछवे, मनोहरपुर, बालगुदर, महिसोना, संडा, धीरा, इमामनगर, बोधनगर बड़हिया आदि गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार