मधेपुरा। कोरोना की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार सकारात्मक कदम उठा रहा है। लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ी हाट पुरैनी में स्थानांतरित किया गया है।
मालूम हो कि जब से 18 से 44 साल के युवाओं को कोरोना का टीकाकरण कार्य शुरू किया गया है। तब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित टीकाकरण केंद्र पर काफी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा सीएचसी में कोरोना जांच व सामान्य रोगियों का इलाज भी होता है। इस कारण भी वहां भीड़ उमड़ती है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां से टीकाकरण केंद्र का स्थानांतरण कर काफी सार्थक कदम उठाया है। 45 या उससे अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण प्रखंड क्षेत्र के कई टीकाकरण सत्र स्थलों पर पूर्व की भांति जारी है। वहीं, 10 मई से 18 से 44 आयु के युवाओं का टीकाकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कृष्ण प्रसाद ने आमलोगों से कोरोनागाइड लाइन का अक्षरश: पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सरकारी स्तर से लगाए गये हर प्रतिबंध आपको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगाए गए हैं। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर दोहरा मास्क लगाकर निकले। बाहर निकलने की स्थिति में हमेशा शारीरिक दूरी का पालन कर भीड़-भाड़ से बचे। यदि किसी को कोरोना के शुरुआती लक्षण जैसे सर्दी, खांसी,बुखार,स्वाद एवं सुगंध कम लगना,अत्यधिक थकान एवं कमजोरी आदि हो तो यथाशीघ्र मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
आपदा से अतिप्रभावित होने वाले लोगों की सूची तैयार यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप