मधेपुरा। भविष्य में आने वाले आपदा से अतिप्रभावित होने वाली 13 पंचायतों के करीब साढ़े पांच हजार लोगों का नाम आपदा के तहत चयनित किया गया है। चयनित व्यक्तियों की सूची आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड नहीं करने को लेकर अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव एम रामचंदु डू के निर्देश पर चयनित लाभुकों के भौतिक सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है। भविष्य में बाढ़ चक्रवात आने की स्थिति में प्रभावित होने वाली पंचायतों के कुल 5,462 लोगों के नामों का चयन किया गया है। इसके तहत बैसाढ-चार, बिशनपुर सुंदर-1599, बिशनपुर बाजार-303, बिशनपुर कोद्लाही-783, इसरयण कला-एक, कुमारखंड-291, लक्षमीपुर चंडीस्थान एक, परमानंदपुर-एक, रहटा-859, रानीपट्टी सुखासन-1005, रौता-एक, सिहपुर गढि़या-62, टेंगराहा सिकियाहा-553 लोगों का नाम शामिल है। आपदा प्रबंधन शाखा मधेपुरा के अनुसार चयनित लाभुकों के नाम व जानकारी सहित जिसमें नाम, आधार कार्ड संख्या एवं बैंक खाता संख्या के साथ अन्य सूचनाओं का सत्यापन माह अप्रैल 2021 तक ही पूरा कर लेना था। जिसे ससमय पूरा नहीं किया। इसे लेकर प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, मधेपुरा ने अंचलाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन बिहार सरकार के अपर सचिव ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर बाढ़ आने की स्थिति में सही लाभुकों को चिन्हित करते हुए पीएफएमएस के माध्यम से ससमय भुगतान की कार्रवाई को लेकर आपदा संपूर्ति पोर्टल में उपलब्ध चेक लिस्ट का सत्यापन आधार संख्या के अनुसार नाम, आधार में आयु का वर्ष, मोबाइल संख्या एवं आधार कार्ड की प्रविष्टि 31 मई 2021 तक कर लेने को कहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप