सहरसा। कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में घर पर ही रहकर समय गुजारना एक पति को महंगा पड़ गया है। पत्नी के झगड़ा से आजिज पति ने रविवार को ओपी पुलिस की शरण में पहुंच पत्नी के झगड़ा से छुटकारा दिलाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि ओपी प्रभारी कमलेश कुमार सिंह ने पारिवारिक विवाद बताते हुए कहा कि हम मामले की खुद से जांच कर जल्द सुलझाने का प्रयास करेंगे।
-----
क्या है मामला
-----
बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के घोड़दौर पंचायत के वार्ड नंबर 11 पहलाम गांव निवासी पीड़ित पति ने रविवार की दोपहर ओपी पुलिस के पास पहुंच दोनों हाथ को जोड़ कहा कि हुजूर मेरी शादी 10-15 वर्ष पूर्व सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिपुर कोपरिया में हुई थी। शादी के बाद अभी मुझे करीब आठ वर्ष की एक लड़की तथा दो छोटे-छोटे पुत्र हैं। हम सभी दिन परदेस में रहकर कमाते थे। इसी बीच कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा दिया गया। लॉकडाउन लगने के बाद हम परदेस से अपने घर वापस आ गए। वहीं लॉकडाउन को लेकर घर पर ज्यादा समय बिताना पड़ रहा है। घर पर ज्यादा समय बिताने व रहने से हम पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा है। झगड़ा होने का मुख्य कारण है कि पत्नी कहती है परदेस जाकर कमाने के लिए मगर हुजूर लॉकडाउन के कारण हम परदेस कैसे जाएं। परदेस नहीं जाने के कारण अब घर की हालात ऐसी हो गई है कि पत्नी मुझे घर से निकलने के लिए कह रही है। घर से नहीं निकलने के कारण मारती-पीटती भी है। जबकि घर में अनाज भी है। खाना खाने के लिए इतनी अनाज है कि हमलोग एक माह घर पर बैठकर खा सकते हैं। बावजूद मुझे और मेरी पत्नी के बीच संबंध खराब ही होता जा रहा है। पीड़ित पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि हुजूर मुझे मेरी पत्नी से बचा दीजिए। हम दोनों के बीच बिगड़े संबंध को सुधार दीजिए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप