सुमित हत्याकांड में दो नामजद आरोपित पर मामला दर्ज



मधेपुरा।
रतवारा थाना क्षेत्र के चतरा बहियार में धारदार हथियार से हुए 20 वर्षीय युवक सुमित कुमार के हत्या में दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस बाबत मृतक के पिता बजरंगी सादा ने थाना में आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा गया है कि दिनांक चार मई को उनका पुत्र सुमित सादा उर्फ जियालाल सदा को गांव के विजय सादा के जमाई भतनी थाना क्षेत्र के मनखाहा गांव निवासी गौरव ऋषिदेव बहला फुसला कर मोटरसाइकिल से बाजार घूमने के बहाने ले जाया गया था। जब रात होने के बाद भी पुत्र वापस नहीं आया तो खोजते हुए गौरव ऋषिदेव के पास गया। पूछने पर बताया कि उसे रास्ते में ही उतार दिया था। पूरा परिवार पूरी रात अपने पुत्र को खोज बीन करने लगा। लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। जब सुबह हुआ तो गांव में हल्ला हुआ कि खापुर पंचायती स्थित चतरा बिहार जो खगड़िया मधेपुरा का सीमावर्ती क्षेत्र है। वहां एक युवक का शव मिला। तब हम पूरे परिवार शव को देखने गए तो। वहां मृतक युवक उनका पुत्र ही था। सुमित साधा को तेज धारदार हथियार से गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नियत से मधेपुरा जिला क्षेत्र के चतरा बिहार में फेंक दिया गया था। वहीं उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व घर के महिलाओं व विजय सादा के घर के महिला के साथ झड़प हुई थी। इसके बाद से दोनों परिवार का एक दूसरे से अनबन चला आ रहा था। वहीं इस बाबत रतवारा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रेमनाथ शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी व इस हत्या में अन्य अज्ञात शामिल लोगों के शिनाख्त को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार