मधेपुरा। जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों का बुधवार की शाम प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल ने जायजा लिया। आयुक्त के वापस लौटने के बाद बुधवार की रात जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच वहां भर्ती कोरोना के मरीजों की स्थिति से अवगत हुए।
डीएम श्याम बिहारी मीणा ने पीपीई कीट पहनकर डेडिकेटेड कोविड वार्ड में भर्ती सभी मरीजों से बारी-बारी से मिल उनका हाल जाना। साथ ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से मरीजों के स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा अस्पताल के कोविड वार्ड में तीन घंटे तक रहकर भर्ती सभी कोरोना मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। इसके अलावे कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से ऑक्सीजन और आवश्यक दवा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से यह भी पूछा कि कोविड वार्ड में इलाजरत कोरोना संक्रमितों की प्रतिदिन हो रहे मौत के आंकड़े को कम कैसे किया जा सकता है। जिस पर चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर कोरोना मरीजों को बचाने का चिकित्सकों के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कई गंभीर कोरोना मरीज को इलाज के बाद बचाया भी जा चुका है। कोरोना संक्रमित कुछ ऐसे भी मरीज आ रहे हैं। जिनका फेफड़ा पूरी तरह संक्रमित हो चुका होता है। वैसे मरीज को भी ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवा के बल पर बचने का भरपूर प्रयास किया जाता है। फिर भी इलाज के दौरान कई गंभीर मरीजों की मौत हो जा रही है।
प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप