मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन के दूसरे दिन भी प्रशासन सख्त दिखा। इस दौरान दो दुकानों को सील कर दिया। जबकि वाहन भी जब्त किया गया। आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानों को सुबह सात बजे से दिन के 11 बजे तक ही खोले जाने का निर्देश जारी किया गया है। बावजूद इसके कुछ दुकानदार सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर अपनी दुकान चला रहे थे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिंहा के नेतृत्व में कई अधिकारी व पुलिस प्रशासन सड़क पर उतर कर पैदल मार्च करने लगे। इस दौरान खुले दो दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अन्य दुकानदार व लोगों मे हड़कंप मच गया। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तिवारी, एसडीपीओ सतीश कुमार, डीसीएलआर कुंदन कुमार, बीडीओ रीना कुमारी, सीओ राकेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रविश रंजन व अन्य पुलिस कर्मी की टीम ने सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर दुकान खोल कर बिक्री करने वाले दो दुकानों को सील कर दिया। दूसरी ओर बिना अनुमति के बेवजह घूम रहे दो स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा मजबूरी में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। लोगों को इसका पालन अवश्य करना चाहिए।
प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या यह भी पढ़ें
लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों से 15 हजार रुपये का काटा गया चलान
मधेपुरा । लॉकडाउन में बेवजह घूमने वाले लोगों पर गुरुवार को पुलिस का डंडा चला। एसपी योगेंद्र कुमार ने बाजार में घूम-घूमकर जायजा लिया। इस दौरान लोगों चलान भी काटा गया। पुलिस ने 15 हजार की राशि फाइन वसूल की। एसपी ने बताया कि कोरोना चेन को तोड़ने के लिए सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। मालूम हो कि सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें चार घंटा खोलने की छूट दी है। साथ ही सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन पालन करने को कहा है। वहीं चौक-चौराहे पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप