मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों को विभागीय स्तर से बीते तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इससे कोरोना काल के इस दौर में जहां शिक्षक-शिक्षिकाओं को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। पैसे के अभाव में उन सभी के कई आवश्यक कार्य अवरुद्ध है। प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने कोरोना महामारी काल में तीन माह से वेतन नहीं मिलने के विरुद्ध शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों को बीते फरवरी,मार्च एवं अप्रैल माह का वेतन नहीं मिल पाया है। लिहाजा कोरोना संक्रमण के इस दौर में जहां शिक्षकों की माली हालत काफी दयनीय हो गई है। वहीं उसका घरेलू बजट भी दिनानुदिन बिगड़ता जा रहा है। शिक्षक संघ से जुड़े कई संघीय पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल के इस भयावह दौर में सरकार की ओर से वेतन नहीं दिया जाना शिक्षक कर्मियों के मानवीय जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसा कदम है शिक्षा विभाग शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है। शिक्षकों को वेतन नहीं देकर उनके दैनिक जीवन सहित उसके भविष्य को चौपट करने पर उतारू है। अगर अविलंब वेतन भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षा विभाग के विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
इस माह एनजीओ का कार्यकाल होगा समाप्त, नप फिर से निकालेगी निविदा यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप