मधेपुरा। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के राज्यव्यापी आह्वान पर जिले सहित पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस विक्रेता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते बुधवार से मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के डीलरों ने अपने-अपने पॉश मशीन को विभाग के पास जमा करने का भी निर्णय लिया है। संघ के माध्यम से उक्त आशय की सूचना जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दे दी गई है।
मालूम हो कि राज्य स्तरीय फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरूण कुमार सिंह व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह के आह्वान पर पूर्व से लंबित आठ सूत्री मांगों के समर्थन में सूबे के सभी डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। इस दौरान डीलर जहां मई माह के खाद्यान्न का उठाव कर लाभार्थियों के बीच उसका वितरण नहीं करेंगे। वहीं जून माह के खाद्यान्न उठाव के लिए अग्रिम चालान भी नही लगाएंगे। इस बाबत फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र राय एवं प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी के दूसरे आक्रामक दौर में लाभुकों के बदले पीडीएस विक्रेता के अंगूठा सत्यापन के आधार पर या मैनुअल तरीके से खाद्यान्न वितरण करने, पीडीएस विक्रेता को सरकारी सेवक घोषित कर हर माह तीस हजार रुपया मानदेय देने या तत्काल प्रभाव से प्रति क्विटल तीन सौ रुपया मार्जिन मनी कमीशन देने, पूर्व की भांति अनुकम्पा के आधार पर बिना शर्त अनुज्ञप्ति देने एवं पूर्व के निलंबन प्रक्रिया बहाल करने, कोरोना संक्रमण के कारण मृत हुए पीडीएस विक्रेता के परिजनों को स्वास्थ्य एवं पुलिस कर्मी की तरह पचास लाख एवं अकास्मिक मृत्यु उपरांत दस लाख रुपया मुआवजा देने, वैश्विक आपदा समाप्ति के पश्चात पॉश मशीन से खाद्यान्न वितरण चालू रखने की स्थिति में मैनुअल तरीके से स्टॉक व वितरण पंजी रखने की बाध्यता को समाप्त करने, पीडीएस दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द या एफआइआर करने के पूर्व ठोस साक्ष्य जैसे काला बाजारी करते समय एसआइओ के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने की स्थिति में ही उक्त कार्रवाई की जाए। दुकान बन्द रहने, स्टॉक संघारण व अन्य छोटी-मोटी गलती में कारण पृच्छा पूछते हुए अन्तिम चेतावनी देते हुए माफ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा राज्य स्तरीय विभागीय समीक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री को भी शामिल किया जाए ताकि जिला स्तर की समस्या का समाधान कराया जा सके। अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी स्तर से कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
अब तक शुरू नहीं हुआ सामुदायिक किचन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप