दिल्ली से सहरसा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा रेल खंड में यात्रियों की सुविधा के लिए दो ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली से सहरसा के बीच 04490 समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दो एवं पांच मई 21 को चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन रात के 11 बजे सहरसा के लिए खुलेगी। जो दूसरे दिन मध्य रात्रि सहरसा रात के 02.50 बजे पहुंचेगी। करीब 28 घंटे के बीच समर स्पेशल ट्रेन सहरसा पहूंचेगी। कोरोना काल को लेकर भारतीय रेल ने बिहार सहित अन्य प्रांतों में काम कर रहे लोगों को अपने घर आने के लिए हर दिन समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। जिससे रेल यात्रियों केा आने की सुविधा मिल सकें।


-----------------
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
दिल्ली से 04490 दिल्ली- सहरसा समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन खुलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहरारनपुर, सीतापुर कैँट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय होते हुए खगडिया, मानसी, सिमरीबख्तियारपुर होते हुए सहरसा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे। जिसमें 15 बोगी स्लीपर, 5 बोगी जेनरल एवं दो बोगी एसी की होगी। इस ट्रेन के परिचालन से दिल्ली से बिहार आनेवाले यात्रियों केा बहुत राहत मिलेगी। भारतीय रेल ने इसके अलावा दरभंगा, जयनगर तक के लिए भी कई समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
-----------------------------
कोविड 19 का करना होगा पालन
ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों केा कोविड 19 का पालन करना होगा। रेल यात्रियों को ट्रेन में यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।
--------------------
दिल्ली सहित अन्य प्रांतों से सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों के लिए कई समर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। दिल्ली से सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप लगाएगी। इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।
सरस्वती चंद्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार