मधेपुरा। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए प्रशासन हर रोज जरूरी कदम कदम उठा रहा है। प्रशासन क्षेत्र में इस बात को लेकर चितित हो रहे हैं कि संक्रमण का आकार बड़ा होता जा रहा है। इसके रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता ला रहे हैं। वहीं आदेश- निर्देश पर जारी किए जा रहे हैं। प्रशासन का मानना है कि किसी तरह महामारी पर काबू पाया जा सके। यह लोगों में जागरूकता आने से ही संभव है। उदाकिशुनगंज के एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा मानते है कि सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई ही नहीं लोगों को समझना होगा। समझदारी से ही संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। वैसे प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रहा। इसके तहत क्षेत्र में मास्क को लेकर शिक्षकों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है। प्रतिनियुक्त कर्मी अपने तय स्थल पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना के तौर अर्थ दंड लगाएंगे। उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग नहीं करने,दो गज की सामाजिक दूरी व अनावश्यक बाजारों में भीड़ लगाने के अनुपालन को लेकर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की की गई है। इसके तहत अनुमंडल क्षेत्र के बाजार और ग्रामीण इलाकों के प्रमुख स्थानों पर कर्मियों को लगाया है। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश पत्र जारी किया है। व्यक्ति मास्क नहीं पहने रहेंगे उनसे दंड स्वरूप 50 रुपये का चालान काटा जाएगा। उक्त निर्देश का अनुपालन कराने हेतु शिक्षकों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।प्रतिनियुक्त शिक्षक पुलिस बलों को निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचकर सघन जांच करेंगे। चलान संबंधित प्रखंड के बीडीओ से प्राप्त करेंगे। वसूल की गई दंड की राशि संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा होगा। प्राप्त राशि संबंधित क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह शनिवार को स्वास्थ्य समिति कार्यालय मधेपुरा में जमा करेंगे। प्रतिदिन संध्या सात बजे तक खैरियत रिपोर्ट एसडीएम को उपलब्ध कराएंगे। संबंधित क्षेत्र के बीडीओ, थाना व ओपी अध्यक्ष भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी करेंगे। दिशा निर्देश का पालन कराएंगे । प्रतिनियुक्त कर्मी प्रत्येक दिन जिला के हेल्पलाइन नंबर 06476 - 2222 20 पर प्रत्येक दो घंटे पर खैरियत रिपोर्ट देंगे। इस मामले में संबंधित प्रखंड क्षेत्र के बीईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रतिनियुक्त कर्मी एसबीजेएस हाईस्कूल मैदान पर एसबीजेएस हाई स्कूल के सहायक शिक्षक लोकेश चंद्र, प्रखंड कार्यालय परिसर में एसबीजेएस हाई स्कूल के सोना कुमार रेणू , बैंक चौक पर मु. साजिद अली, गुदरी चौक पर हरिदेव कुमार, दुर्गास्थान चौक पर अमित कुमार सिंह, चौसा चौक पर संजय कुमार, फुलौत चौक पर उमेश कुमार, कालेज चौक पर अरविद सिंह , उदा बाजार चौक पर शेखर सुमन, रहटा चौक पर केपीएन हाई स्कूल पीपरा करौती के सहायक शिक्षक राकेश पासवान, बाड़ाटेनी चौक पर उच्च विद्यालय शाहजादपुर के सहायक शिक्षक रमेश कुमार, खाड़ा चौक पर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा के पारस प्रसाद मेहता, नयानगर मंदिर पर शहजादपुर हाईस्कूल के शिक्षक नरेंद्र कुमार, करोति बाजार में केपीएन हाई स्कूल के शिक्षक सुबोध कुमार मंडल, बसगरहा चौक पर केपीएन हाई स्कूल के शिक्षक लोकेश कुमार, मंजौरा चौक पर एसबीबीजे हाई स्कूल के शिक्षक कौशल कुमार को प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप