मधेपुरा। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित व्यवसायी पप्पू जायसवाल उर्फ गोपाल कुमार जायसवाल के 18 वर्षीय पुत्र प्रिस कुमार उर्फ विशाल के अपहरण की आशंका जताई गई है।
पीड़ित पिता ने आलमनगर थाने में आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। थाने में दिए आवेदन में कहा गया है कि 27 अप्रैल की सुबह छह बजे 300 रुपये लेकर प्रिस यह कह कर घर से निकला था कि भागलपुर जा रहे हैं। वहां शिक्षिका द्वारा इंटर में अच्छा नंबर लाने के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। जाने के बाद एक बजे दिन तक बात होती रही। फिर दो बजे से प्रिस विशाल का मोबाइल से संपर्क होना बंद हो गया। उसी समय से संपर्क करने के लिए बेचैन हो गया, लेकिन संपर्क नहीं होने के पश्चात अपने सगे संबंधियों के यहां बातचीत करने लगा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। आशंका है की पुत्र को झांसा में लेकर गलत मंशा से अपहरण कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गायब छात्र के मोबाइल का लोकेशन व मोबाइल से होने वाले बातचीत को लेकर सीडीआर निकाली जा रही है। जल्द ही गायब छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप