मधेपुरा। आठ माह से मानदेय नहीं मिलने से नाराज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने मेडिकल कार्य ठप करने की घमकी दी है। इस बाबत आठ सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने राज्यपाल, सीएम समेत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व अन्य को पत्र लिखा है। सभी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि सीनियर रेजिडेंट विभागीय अधिसूचना संख्या 696 (17) 28 अगस्त 2020 के अनुसार जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के विभिन्न विभागों में पदस्थापित और कार्यरत हैं। योगदान की तिथि से अब तक यानि आठ माह से हमलोगों को मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। छह अप्रैल और 20 अप्रैल को प्राचार्य के कार्यालय में आवेदन भी दिया, लेकिन अभी तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना काल जैसे विषम परिस्थिति में भी हमलोग अपनी सेवा नि:स्वार्थ भाव से देते आ रहे हैं, लेकिन मानदेय नहीं मिलने के कारण अब हमलोग आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और हमारा जीवन यापन करना भी मुश्किल हो गया है।
डॉक्टरों ने बताया कि मानदेय का भुगतान तीन दिनों के अंदर कराया जाए नहीं तो हम लोग कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर हो जाएंगे। कोट सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के मानदेय भुगतान के मद का आवंटन राज्य सरकार की ओर से प्राप्त नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही आवंटन प्राप्त हो जाएगा। वैसे भी यह दौर सेवा भाव का होना चाहिए। -डॉ. गौरी कांत मिश्रा
प्राचार्य, जेएनकेएमटीसीएच, मधेपुरा
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप