मधेपुरा। अनुमंडल क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमण विस्फोटक रूप ले रहा है। इसे लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार सख्ती बरता जा रहा है। जबकि कोविड को लेकर प्रशासन ने आदेश पत्र जारी किए हुए है। मुख्यालय में प्रचार-प्रसार के माध्यम से सरकारी निर्देशों से लोगों को अवगत कराया गया है। बावजूद कि दुकानदार कोविड का पालन करते नहीं दिख रहे। दुकानदार अथवा ग्राहक बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। दुकान पर भीड़ भी लगती है। दुकान पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था नहीं रहती है। प्रशासन के सख्ती के बाद भी दुकानदार नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। जबकि प्रशासन द्वारा संबंधित दुकान के खोलने के दिन और समय भी तय किए है। बावजूद कि आदेश की अनदेखी कर लोग चोरी छुपे दुकान चला रहे हैं। पूरी तरह प्रतिबंध के बाद भी चाय दुकान चल रहा है। इससे पहले नियम का पालन नहीं करने वाले मुख्यालय के एक किराना दुकान को प्रशासन ने सील कर दिया है। मुख्यालय के साह जेनरल स्टोर को सील किया गया है। इसके प्रोपराइटर भागवत साह के पुत्र सुरेश साह बताय जा रहा है। आदेश पत्र में बीडीओ और सीओ ने संयुक्त रूप से जिक्र किया है कि उनके द्वारा जांच में दुकान पर कोविड गाइउलाइन का पालन होता नहीं दिखा। दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के दिखे। दो गज की दूरी का अनुपालन नहीं दिखा। सैनेटिजर की व्यवस्था नहीं पाया गया। अगले आदेश तक दुकान सील रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इस बीच यदि दुकानदार खुद के मन से दुकान खोलते है तो उन पर कोविड -19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना से बचने के लिए शादी में बरातियों को पिलाया गया काढ़ा यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप