मधेपुरा। प्रखंड में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। संक्रमण को रोकने के लिए आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में 28 अप्रैल से दो मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मिनहाज अहमद व अंचलाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि लगातार प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रखंड स्तरीय बुद्धिजीवियों व व्यवसायियों के साथ बैठक की गई। इसमें सर्वसम्मति से पांच दिनों का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया। वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए लॉकडाउन लगाने की स्वीकृति मांगी गई। इसके आलोक में जिला पदाधिकारी मधेपुरा व अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज द्वारा 28 अप्रैल से दो मई तक लॉक डाउन लगाने की स्वीकृति दी गई है। इस दौरान आवश्यक सामग्री की दुकान जैसे दूध व दवाई की दुकानें प्रतिदिन नियमानुसार खुलेंगी। इस दौरान सभी किराना दुकान केवल 30 अप्रैल को सुबह छह बजे से तीन बजे शाम तक खुली रहेंगी। साथ ही सब्जी व फल मंडी भी 30 अप्रैल को प्रात: छह से 12 बजे तक खुली रहेंगी। इसके बाद दो मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप