मधेपुरा। थाना क्षेत्र के लौआलगान गांव के पास एसएच 58 पर शुक्रवार की देर शाम एक स्कॉर्पियो के पलटने से उस पर सवार आठ लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में एक व्यक्ति की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई है। मृत व्यक्ति शंकर ठाकुर पुरैनी के औराय गांव का रहने वाला बताया गया है। गौरतलब हो कि शुक्रवार की देर संध्या एक स्कॉर्पियो के पलटने से उस पर सवार आठ लोग जख्मी हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर बताई बताई गई। गंभीर को बेहतर इलाज के लिए हायर चिकित्सा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य लोगों का ईलाज चौसा सीएचसी में जारी है। जख्मियों में पटना और खगड़िया के लोग भी शामिल है। सभी लोग पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय गांव से भागलपुर बारात जा रहे थे। जहां रास्ते में ही बारात वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ। बताया जा रहा है कि चौसा - भटगामा मार्ग पर लौवालगान नव निर्मित पुल के समीप पुरैनी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कर पलट गई। स्कॉर्पियो में सवार सभी पुरैनी प्रखंड के औराय से भागलपुर शादी मे भाग लेने जा रहे थे। घायलों मे पटना सिटी निवासी (32) वर्ष मु. प्रवेज, पुरैनी औराय निवासी शंकर ठाकुर, खगाड़िया निवासी राजा कुमार (22वर्षीय), जमालपुर निवासी 34 वर्षीय रेणु कुमारी, सिंहेश्वर निवासी (14वर्षीय) आशुतोष कुमार, एवं (34वर्षीय) ज्योति कुमारी, उदाकिशुनगंज निवासी (32वर्षीय) मनोज कुमार शामिल है। चिकित्सक डॉ स्वांगिनी कुमारी और डॉ हसनैन ने गंभीर रूप से घायल रेणु देवी, मु. प्रवेज, मनोज कुमार, शंकर ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस हादसे में पुरैनी के औराय निवासी शंकर ठाकुर की मौत हो गई है। उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था। जहां एंबुलेंस के द्वारा उसे इलाज के ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप