मधेपुरा। प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को जांच के दौरान उप स्वास्थ केंद्र इसरायण कला की एएनएम सहित रामगंज के एक, रानीपट्टी वार्ड पांच के एक, रौता वार्ड 12 के एक, कुमारखंड वार्ड 14 के एक, टिकुलिया वार्ड 10 के दो, बेला सदी वार्ड चार के एक, बिशनपुर वार्ड सात के एक, रहटा वार्ड सात के एक, लक्षमीपुर वार्ड सात के एक कुल 11 नए संक्रमित लोग मिले हैं। गुरुवार तक इसकी संख्या 94 थी दोनों को जोड़कर कुल संक्रमितों की संख्या 105 हो गयी है। प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस की ओर से क्षेत्र में नियमित दौरा कर कोविड गाइडलाइन का पालन कराने पर नजर रखे हुए हैं। प्रशासन और पुलिस की ओर से आने-जाने वालों से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है। बिना मास्क पहने सफर करने वालों का चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है। प्रखंड प्रशासन की ओर से 200 के करीब लोगों का चालान काटा गया है तो वहीं कुमारखंड और श्रीनगर थाना पुलिस द्वारा भी निरंतर बिना मास्क के घुमने वालों से पूछताछ की जा रही है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठान व दुकानें सील करने का काम भी किया जा रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप