IPL 2021 का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच
खेल। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला आज शाम 07:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में जहां मुंबई (Mumbai) की टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता हासिल करने के लिए बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। वहीं पंजाब (Punjab) की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी। बता दें कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था। वह उस हार को भुलाकर वापसी करने उतरेगी।
हालांकि, मुंबई के गेंदबाज अमूमन अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाते रहे हैं, लेकिन दिल्ली के खिलाफ वह ऐसा नहीं कर पाए। वह बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे उनका काम आसान हो जाए।
MI vs PBKS: आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 2008 से 2020 तक 26 मुकाबले हुए हैं। मुंबई ने 14, जबकि पंजाब ने 12 में जीत हासिल की है। पिछले 5 मैचों में मुंबई का पलड़ा भारी रहा। उसने पंजाब को 3 मैचों में हराया था।
वहीं पंजाब ने जीत से शुरुआत की थी। इसके बाद से उसकी टीम जीत के लिए जूझती रही है। बता दें कि बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 120 रन ही बना पाई। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
दरअसल, पंजाब की बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन राहुल और मंयक अग्रवाल को छोड़ कर दूसरे बल्लेबाज कई समय से फॉर्म में नहीं हैं। साथ ही उसके गेंदबाज भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
बार-बार विफल रहे गेल
'यूनिवर्स बॉस' यानी की क्रिस गेल का बल्ला भी खामोश है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के उनके साथी निकोलस पूरुन भी कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। लगातार तीन हार से पंजाब का मनोबल कहीं न कहीं कमजोर होता नजर आ रहा है। टीम को अब तुरंत ही इससे उबरना होगा नहीं तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
इसके साथ ही राहुल ने अबतक चार मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिल रही है। उनकी कप्तानी खिलाड़ियों को प्रेरित नहीं कर पा रही है, और टीम चयन को लेकर उनकी अनुभवहीनता टीम पर भारी पड़ रही है। वहीं दीपक हुड्डा ने अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाई है, लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के जाय रिचर्डसन और रीले मेरेडिथ ने भी टीम को निराश किया है। पंजाब अब मुरुगन अश्विन की जगह रवि बिश्नोई को आखिरी इलेवन में रख सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्कोन जेनसन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह चरक।
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेलमनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दरदर्शन नलकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।