मधेपुरा। अनुमंडल क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा कोरोनाकाल में समान के दाम अधिक लिए जाने को लेकर प्रशासन गंभीर है। इसे लेकर प्रशासन ने गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों को चेताया। शिकायत मिलने पर एसडीएम गड़बड़ी करने वाले दुकान पर पहुंचे। वहां दुकानदार को अंतिम चेतावनी दी। इसके बाद शिकायत मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम राजीव रंजन रंजन सिन्हा ने व्यवसायियों के साथ बैठक की। उसके बाद निर्देश जारी किया है। एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों से दुकानदारों द्वारा अधिक दाम लिए जाने की शिकायत मिली। लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीएम सख्त हुए। वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी। कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन ने कठोर निर्णय लिया है। कालाबाजारी को रोकने के लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में धाबा दल गठित किया है। एसडीएम ने बताया कि धाबा दल में संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शामिल किया गया है। ग्वालपाड़ा में सीओ नहीं रहने के कारण वहां के बीडीओ को जवाबदेही दी गई है। धाबा दल गड़बड़ी की शिकायत पर तुरंत पहुंचेंगे। दुकान को सील करते हुए दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि बाजार में किसी भी सामना कि किल्लत नहीं हैं। ऐसे में अधिक दाम लेना गलत है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप