IPL 2021, Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings, 15th Match: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में 21 अप्रैल को सीजन का 15वां मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में उतरते ही केकेआर के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया. दिनेश कार्तिक का यह 200वां आईपीएल मैच है और इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में वह ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.
बता दें कि दिनेश कार्तिक से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं. माही का यह 208वां आईपीएल मैच है, जबकि रोहित शर्मा 204 मुकाबले खेल चुके हैं.
सर्वाधिक आईपीएल मैच खेलने वाले क्रिकेटर-
208 - महेंद्र सिंह धोनी
204 - रोहित शर्मा
200 - दिनेश कार्तिक
197 - सुरेश रैना
195 - विराट कोहली
बता दें कि कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर छठे नंबर पर है. चेन्नई तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर तालिका में तीसरे नंबर पर है.
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 14 बार चेन्नई ने मैच पर अपना कब्जा जमाया है. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता की टीम 2 ही मैच जीत पाई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा, शुबमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.
चेन्नई सुपर किंग्स: रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर.