मधेपुरा। प्रखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे स्थिति भयावह होती जा रही है। नियमित जांच में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार तक प्रखंड के रानीपट्टी, सिकरहटी, रामगंज, कुमारखंड, यदुआपट्टी, पुरैनी, रहटा टोला मंगरवारा, चैनपुर, कुमारखंड, रामगंज, स्टेट बैंक, पोखरिया, रहटा, हनुमाननगर, सिहपुर गढि़या, सुखासन, हरीबोला, बिशनपुर के एक मुखिया समेत चार शिक्षक दो बैंक कर्मी समेत विभिन्न गांव के कुल-31लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में जहां आ चुके है। वहीं बिशनपुर सुन्दर पंचायत के वार्ड संख्या 09 लक्षमिनिया गांव निवासी 65वर्षीय एक व्यक्ति को 15 दिनों से बुखार की शिकायत थी। इसका इलाज मधेपुरा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था, जहां उनकी मौत कोरोना के कारण होने की आशंका बताई जा रही है। इस बीच परिजनों द्वारा शव को जमीन के नीचे दफना दिया गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों के हो हंगामे के बाद मृतक के परिवार एवं सम्बन्ध के 30 लोग कोरोना जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड पहुंचे जहां लोगों का जांच किया गया। जांच के दौरान परिवार के 07 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हरिओबोला गांव के 01 और रघुनियां गांव के दो लोगों को भी कोरना पॉजटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव से बिहार एक बार फिर लॉकडाउन की ओर जहां बढ़ रहा है। वहीं लाख जागरूकता के बावजूद लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल कर बाजार में खरीदारी एवं सैर सपाटा करते देखे जा रहे हैं। कोरोना के दूसरे लहर में हवा के माध्यम से भी संक्रमण फैल रहा है। प्रखंड की इस भयावह स्थिति से प्रखंड प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग काफी चितित है तो वहीं प्रखंड के ग्रामीणों पर कोरोना संक्रमण का कोई भय नहीं दिख रहा है। प्रखंड के घनी आबादी में लापरवाही के कारण कोरोना विस्फोट नहीं हो इस के लिए जिला एवं प्रशासन द्वारा बार बार अपील की जा रही है। स्वास्थ विभाग एवं प्रशासन के अपील का भी असर लोगों पर नहीं पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय समेत रामनगर, टिकुलिया, रहटा, रानीपट्टी, बेलारी, चैनपुर, लक्षमीपुर, भतनी, बिशनपुर, यदुआपट्टी के चौक-चौराहों और साप्ताहिक बाजार में लोग बिना मास्क के दुकान चला रहे हैं। इसके अलावा खरीदार भी बेखौफ बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। बैंक एवं सीएसपी केन्द्रों पर भी लोग बिना मास्क के उपयोग एवं शारीरिक दूरी के लोगों की भीड़ लग रही है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। इस सम्बन्ध में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बैंकों में भी शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है। साप्ताहिक हाट बाजारों में भी विशेष अभियान के तहत प्रचार प्रसार कराया गया है। जांच अभियान चलाकर बिना मास्क के दुकान पर बैठे दुकानदार का चलान काटा जाएगा और दुकान सील की जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप