सहरसा। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के जमानत मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। है। पार्टी नेता बिहार में राजनीति की एक नई लहर लौटने की संभावना व्यक्त करने लगे हैं। पार्टी जिलाध्यक्ष मो. ताहीर ने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। राज्य के गरीबों की दुआ से उनके नेता बाहर निकले हैं। प्रदेश सचिव डॉ. उपेंद्र यादव ने कहा कि सर्वमान्य नेता लालू प्रसाद की जमानत से राजद परिवार में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। यह राज्य की राजनीति को एक नई दिशा देगा। प्रदेश सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय और सांप्रदायिकता की लड़ाई में उनकी कमी महसूस की जा रही थी, वह लड़ाई और मजबूत होगी। प्रदेश युवा उपाध्यक्ष गौतम कृण ने कहा कि एक साजिश के तहत सलाखों में बंद लालू प्रसाद के बाहर आने से राज्य के कमजोर तबके और राजद कार्यकर्ताओं के लिए नया सबेरा जैसा है। इससे राज्य और देश की राजनीति नई करवट लेगी। जिला पार्षद सह युवा नेता धीरेंद्र यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ने देश की राजनीति में गरीबों और अमीरों के बीच एक लकीर खींचा और कमजोर वर्ग के मुंह में बोल दिया। ऐसे में उनका जेल से बाहर आमलोगों के लिए जश्न जैसा है। इससे राजद और मजबूत होगा।
स्थानांतरण पर डाक अधीक्षक को दी गई विदाई यह भी पढ़ें
डीएसएस जिलाध्यक्ष सह राजद नेता मिथिलेश यादव उर्फ मनोज ने कहा कि विगत ढाई वर्ष से राजद सुप्रीमो को साजिश के तहत जेल में रखा गया था। इससे इस राज्य के कमजोर वर्ग के लोग बेहद निराश थे। उनके बाहर आने से तेजस्वी यादव की राजनीतिक मुखरता और बढ़ेगी। राजद नगर अध्यक्ष ई.कौशल यादव ने कहा कि लालू प्रसाद सर्वमान्य नेता हैं । उन्हें जमानत मिलने से बिहार में राजनीतिक समीकरण में बदलाव भी हो सकता है। पार्टी के वरीय नेता सुरेश यादव , गजेंद्र प्रसाद यादव, सुमन कुमार सिंह ,भारत यादव, मो नईम उद्दीन , कौसर रहमानी, जावेद अनवर चांद, मो. इमाम आजम, मो. मुजफ्फर, पवन कुमार शर्मा, कृष्ण मोहन चौधरी ,अमरेंद्र यादव ,नागेश्वर यादव पवन यादव ,तेज नारायण यादव, भीम कुमार भारती,मो यूसुफ, मो जमशेद, निलेश राणा शंकर कुमार शशि अमित कुमार मंटू मोआजम, मो मुजफ्फर, संतोष राम आदि ने उन्हें जमानत मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप