मधेपुरा। डॉ. आंबेडकर एक महान व्यक्ति ही नहीं, बल्कि अमर विचारपुंज भी हैं। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। यह बात कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण ने कही। वे बुधवार को भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के 130 वें जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन कर रहे थे। समारोह का आयोजन राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास में किया गया। कुलपति ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उनके जीवन का एक-एक क्षण हमारे लिए प्रेरणादायी और प्रासंगिक हैं। इसके आधार पर ही नए भारत एवं नए विश्व का निर्माण हो सकता है। मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो का नारा दिया है। आज इसमें एक नारा और जोड़ने की जरूरत है कि संविधान की रक्षा करो। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्रावास अधीक्षक सह सीनेट व सिडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से भारत के सभी लोगों के लिए स्वतंत्रता, समानता, बंधुता की गारंटी दी है। यह संविधान चंद लोगों के लिए नहीं है, सबों के लिए है। जनसंपर्क पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने केवल दलितों के नेता नहीं थे, बल्कि वे संपूर्ण मानवता के उन्नायक थे। राजद जिलाध्यक्ष जयकांत प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दुनियां के कई देशों के संविधानों का अध्ययन कर भारत का संविधान बनाया। माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि देश-दुनिया अंबेडकर के विचारों के आधार पर ही आगे बढ़ेगी। प्रधानाध्यापक डॉ. सुभाष पासवान ने कहा कि हमें डॉ. आंबेडकर का भक्त नहीं बनना है, बल्कि हमें उनके विचारों का अनुयायी बनना है। कार्यक्रम का संचालन राहुल पासवान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन छात्र नायक राजहंस राज उर्फ मुन्ना कुमार पासवान ने किया। जन्मोत्सव की शुरूआत अतिथियों ने केक काटकर किया। सबों ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया।
आखिरकार बदले गए उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष यह भी पढ़ें
इस अवसर पर गंगादास, डॉ. राजकुमार रजक, ललन कुमार राम, गौरव कुमार, अमरेश कुमार अमर, माधव कुमार, किशोर क्रांति, पिटू कुमार, ओम अंकार, गुरुदेव कुमार, सृष्टि कुमारी, ²ष्टि कुमारी, मनीष कुमार, दीपक कुमार, राजन कुमार, सोनू भारती, जय नारायण पंडित, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, दिलखुश कुमार, कुंदन कुमार, चुन्ना कुमार, चंदा पासवान, सुभम रंजन, ओम रंजन आदि उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप